Friday, 8 May 2015

ज़िंदगी में कभी मुस्कुराने की दुआ ना देना, मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है.

कभी सनम को छोड़ के देख लेना*
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो
*मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना

अक्सर वो ही लोग..
हम पर उंगली उठाते हे… 
जिनकी हमे छूने की औकात नही होती

काम चाहे छोटा हो या बड़ा, एक बार हाथ में लेने के बाद उसे कभी छोड़ना नहीं चाहिए । 
अपनी पूरी लगन और सामर्थ्य से उस काम को पूरा करना चाहिए । 
यह गुण हमें सिंह से लेना चाहिए, जो एक बार पकड़े हुए शिकार को कदापि नहीं छोड़ता

अपने सामथ्र्य का पूर्ण विकास
न करना दुनिया में सबसे बड़ा अपराध हैं।
जब आप अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य
करते हैं, तब आप दूसरों की सहायता करते हैं।

दूसरों को खुशी देने वाला ही खुशहाल होता है,
 अपने से जुड़े हर छोटे-बड़े को अपने व्यवहार से खुश करने की आदत डालो।

हर बात में धीरजरखें, विशेषकर
अपने आप से। अपनी कमियों
को लेकर धैर्य न खोएं अपितु
तुरंतउनका समाधान करना शुरू
करें, हर दिन कर्म की नई शुरुआत है।

ठोकर खाकर गुनगुनाना जिंदगी है, गम पाकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है..........
सुख के साथ जिये तो क्या जिये, गम भुलाकर जशन मनाना जिंदगी है...

क्या रखा है खुद को रोज़ ऊँचा बताने में,
थोड़ी सी शौहरत पा इस कदर इतराने में.
कुछ फैसले तो विधि के हाथ हुआ करते है,
वर्ना कितने ही बेहतर है तुझसे ज़माने में..

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,..
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है..
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है..
जिन्दगी का नाम ही..
कभी ख़ुशी कभी गम है.


प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती

मुझे खाक करने को लोगों ने खूब लगाई आग. 
मै खरा सोना था, 
हर आँच से निखरता गया1

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है.
 शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.

अपमानित होके जीने से अच्छा मरना है.मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है,
 लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है.

इंसान के शरीर में 1 लाख 39 हज़ार नसे होती है,
सिर्फ बीवी और गर्ल फ्रेंड ही जानती है कि,
.
कब कौनसी दबानी है

ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो...
उसे वक्त पर हासिल करो...
क्योंकि...ज़िन्दगी मौके कम और.....
धोखे ज्यादा देती है..

ज़िंदगी में कभी
मुस्कुराने की दुआ ना देना,
मुझे पल भर
मुस्कुराने की सज़ा मालूम है.






No comments:

Post a Comment