ईक अलग सी पहचान बनने की आदत है
जख्म हैं जितने गहरे उतना
मुस्कुराने की आदत है,
सब कुछ लूटा देते है दोस्ती में
क्योंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें
इश्क और दोस्ती मेरी जिंदगी का हिस्सा है
इश्क मेरी रुह और दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर कर दूँ फिदा अपनी जिंदगी,
मगर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान हैं,,
हो गई शाम किसी के इंतजार में,
ढल गई रात उसी के इंतजार में,
फिर होगा सवेरा उसी के इंतजार में,
इंतजार की आदत पड़ गई है इंतजार में
मुस्कराहट तुमही से मिलती है,
दर्द से राहत तुमही से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ये दोस्त,
हमें जिने की चाहत तुमही से मिलती है
पागल हे वो लोग जो अपने लवर को मिस किया करते हे
अरे!! मिस करना हे तो मच्छर को करो
जो अपनी जान पर खेल कर आप को किस किया करते हे
जख्म हैं जितने गहरे उतना
मुस्कुराने की आदत है,
सब कुछ लूटा देते है दोस्ती में
क्योंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें
इश्क और दोस्ती मेरी जिंदगी का हिस्सा है
इश्क मेरी रुह और दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर कर दूँ फिदा अपनी जिंदगी,
मगर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान हैं,,
हो गई शाम किसी के इंतजार में,
ढल गई रात उसी के इंतजार में,
फिर होगा सवेरा उसी के इंतजार में,
इंतजार की आदत पड़ गई है इंतजार में
मुस्कराहट तुमही से मिलती है,
दर्द से राहत तुमही से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ये दोस्त,
हमें जिने की चाहत तुमही से मिलती है
पागल हे वो लोग जो अपने लवर को मिस किया करते हे
अरे!! मिस करना हे तो मच्छर को करो
जो अपनी जान पर खेल कर आप को किस किया करते हे
गम कि आहट भी न आये तेरे दर पर,
प्यार के समुन्दर का तू भी एक किनारा हो!
कभी भूल से जो टपके तेरी आँख से मोटी ,
थामे वही जो तुझे सबसे प्यारा हो!
प्यार के समुन्दर का तू भी एक किनारा हो!
कभी भूल से जो टपके तेरी आँख से मोटी ,
थामे वही जो तुझे सबसे प्यारा हो!
किसी मोड़ पे हम आपको खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो होने नहीं देंगे!
चांदनी रातों में आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे!
जुदा होना चाहो तो होने नहीं देंगे!
चांदनी रातों में आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे!
भूलाना तुम्हे न आसान होगा,
जो भूले तुम्हे वो नादान होगा!
आप तो बस्ते हो रूह में हमारी,
बस आप हमें न भूलना ये एहसान होगा!!
जो भूले तुम्हे वो नादान होगा!
आप तो बस्ते हो रूह में हमारी,
बस आप हमें न भूलना ये एहसान होगा!!
आज दूर से ही कोई सलाम कर गया,
अपनी यादों का गुलाम कर गया!
अपनी ज़िन्दगी गिरवी राखी थी जिसके पास,
आज वही नीलाम कर गया!!
अपनी यादों का गुलाम कर गया!
अपनी ज़िन्दगी गिरवी राखी थी जिसके पास,
आज वही नीलाम कर गया!!
वादा करते हैं के हम प्यार निभायेंगे,
कभी भी आपको हम नहीं सतायेंगे!
जरूरत पड़ी तो एक बार आवाज दे देना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आयेंगे!!
कभी भी आपको हम नहीं सतायेंगे!
जरूरत पड़ी तो एक बार आवाज दे देना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आयेंगे!!
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना!
बस इतनी गुजारिश है आपसे कि,
हो सके तो दुआओं में हमें भी याद करना!!
गम को दिल से आजाद करना!
बस इतनी गुजारिश है आपसे कि,
हो सके तो दुआओं में हमें भी याद करना!!
हर यादों में उसी कि याद रहती है,
मेरी आँखों को उसी कि तलाश रहती है!
कुछ तुम भी दुआ किया करो यारों,
सुना है दोस्तों में फरिश्तों कि फ़रियाद होती है!!
मेरी आँखों को उसी कि तलाश रहती है!
कुछ तुम भी दुआ किया करो यारों,
सुना है दोस्तों में फरिश्तों कि फ़रियाद होती है!!
न दिन का पता हैं न रात का,
एक जवाब दे रब मेरे बात का!
इतने दिन हो गए है उनसे मिले हुए,
कब रखा है दिन हमारी मुलाकात का!!
एक जवाब दे रब मेरे बात का!
इतने दिन हो गए है उनसे मिले हुए,
कब रखा है दिन हमारी मुलाकात का!!
इतना प्यार ना करो के बिगड़ जाये हम,
थोडा डांटा भी करो के सुधर जाये हम!
हो जाये गर हमसे कोई खता तो हो खफा,
मगर इतना भी न होना के मर जाये हम!!
थोडा डांटा भी करो के सुधर जाये हम!
हो जाये गर हमसे कोई खता तो हो खफा,
मगर इतना भी न होना के मर जाये हम!!
हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती,
प्यार में फासलों की कभी दूरी नहीं होती!
जिसके दिल में आप जैसा हमसफ़र रहता है,
उनके लिए तो धडकनों की भी जरूरत नहीं होती!
प्यार में फासलों की कभी दूरी नहीं होती!
जिसके दिल में आप जैसा हमसफ़र रहता है,
उनके लिए तो धडकनों की भी जरूरत नहीं होती!
अब और मंज़िल पाने कि हसरत नहीं,
किसी कि याद में मर जेन कि फितरत नहीं!
आप जैसे प्यार जब से मिला है हमें,
किसी और को पाने कि जरूरत नहीं!!
किसी कि याद में मर जेन कि फितरत नहीं!
आप जैसे प्यार जब से मिला है हमें,
किसी और को पाने कि जरूरत नहीं!!
ज़िन्दगी ज़ख्मो से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सिख लो!
हारना तो है ही मौत के हाथों एक दिन,
फिलहाल ज़िन्दगी को जीना सिख लो!!
वक़्त को मरहम बनाना सिख लो!
हारना तो है ही मौत के हाथों एक दिन,
फिलहाल ज़िन्दगी को जीना सिख लो!!
थोडा दिल से सोचा है हमने,
थोडा दिल से जाना है हमने!
मुश्किल से पहचाना है हमने,
इसलिए दोस्त आपको माना है हमने!!
थोडा दिल से जाना है हमने!
मुश्किल से पहचाना है हमने,
इसलिए दोस्त आपको माना है हमने!!
No comments:
Post a Comment